Ration Card News Jharkhand | झारखण्ड के राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में 5 किलो दाल और चीनी मिलेगी

Ration Card News Jharkhand: राज्य के राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है, वैसे राशन कार्डधारी परिवार जो राशन उठा रहे है उनको जल्द ही चना दाल के साथ चीनी भी मिलेगी। झारखण्ड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत लगभग ₹300 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है जिसमें मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत 2.4 लाख क्विंटल चना दाल खरीदने का फैसला लिया गया है जिसके तहत प्रति माह 68,000 क्विंटल चना दाल की खरीद की जाएगी और इसे 25,000 से ज़्यादा पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों के बिच वितरित किया जाएगा, प्रत्येक लाभार्थी परिवार को हर महीने चना दाल के साथ चीनी भी दिया जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card News Jharkhand 2025: Overview

Article NameRation Card News Jharkhand
Yojana NameJharkhand PDS Yojana
StateJharkhand (JH)
Total Beneficiary68 Lakhs
Total PDS Dealer25,000
Budget AmountRs.300 Crore
Official Websitehttps://aahar.jharkhand.gov.in/
Ration Card News Jharkhand
Ration Card News Jharkhand

Read Also:-

राज्य के कुल 68 लाख राशन कार्डधारक परिवार होंगे लाभान्वित

इस योजना का लाभ राज्य के कुल 68 लाख कार्डधारक लाभुकों को मिलने वला है इनमें से 60.06 लाख परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत आते हैं, जबकि 8.15 लाख परिवार झारखंड राज्यखाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) की श्रेणी में आते हैं। जिलावार आंकड़ों के अनुसार देखा जाय तो इस योजना के सबसे अधिक लाभार्थी रांची जिले का है जहाँ लगभग 59.52 लाख कार्डधारक परिवार हैं इसके बाद धनबाद दूसरे नंबर पर है जंहा 50 लाख, पूर्वी सिंहभूम 47.85 लाख, गिरिडीह 45.99 लाख, पलामू 45.07 लाख और बोकारो 38.06 लाख लाभार्थी शामिल है।

वंही सबसे कम लाभुकों की संख्या लोहरदगा ज़िले में है, जहां 11.01 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य ज़रूरतमंद परिवारों को सस्ती और पौष्टिक दालें उपलब्ध कराना है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की पोषण और स्वास्थ की स्थिति में सुधार किया जा सके।

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार की उदासीनता पर विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हाल ही में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में नाराजगी जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण राज्य में दालों की आपूर्ति में देरी हुई है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने बार-बार पत्राचार किया. लेकिन केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से कभी नहीं लिया, इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य का कोटा भी कम कर दिया जिसको देखते हुए झारखंड सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी तक समय पर दालों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वयं दाल खरीद प्रक्रिया शुरू की है अब सभी राशन कार्डधारकों के लाभुकों को दाल के साथ चीनी भी दिया जायेगा।

Related FAQ’s

झारखण्ड के राशन कार्डधारकों को चीनी कब से मिलेगी?

झारखण्ड के राशन कार्डधारकों को अब दाल के साथ चीनी भी जल्द ही मिलेगी जिसके लिए सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है।

झारखण्ड राशनकार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

https://aahar.jharkhand.gov.in/

Leave a Comment