JPSC Revised Exam Calendar 2025-26: Jharkhand Public Service Commission (JPSC) ने कई आगामी परीक्षाओं की संशोधित कैलेंडर अपनी ऑफिसियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी की है। आयोग ने सूचना जारी करते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रिलिम्स और मैन्स परीक्षा के साथ इंटरव्यू आयोजन की तिथि की घोषणा की है, जिसके लिए आयोग ने परीक्षा अनुसार परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। बताया जा रहा है की कई परीक्षाएं नवंबर माह में आयोजित होगी तो वंही कई परीक्षाएं अगले साल यानि जनवरी से मार्च के बिच होगी।
Jharkhand Public Service Commission Examination 2025: Overview
| Exam Name | JPSC Examination 2025 |
| Organization | Jharkhand Public Service Commission (JPSC) |
| State Name | Jharkhand |
| Category | Exam |
| Exam Calendar Released Date | 18 October 2025 |
| Official Website | https://www.jpsc.gov.in/ |

जानें कौन सी परीक्षा कब आयजित होगी?
- झारखंड लोक आयोग ने विभिन परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की है जिसके मुख रूप से सहायक लोक अभियोजक बैकलाग नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा है जो इसी साल 13 दिसंबर 2025 और नियमित नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
- इसके अलावा छठी सीमित उप समाहर्ता लिखित परीक्षा अब अगले साल यानी 10-11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
- फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पदाधिकारी नियुक्ति मुख्य परीक्षा 22 से 24 जनवरी 2026 और सहायक वनरक्षी नियुक्ति मुख्य परीक्षा 6-9 फरवरी तक आयोजित होगी।
- नगर विकास विभाग में प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की भी संभावित तिथि घोषित कर दी है, यह परीक्षा अगले वर्ष 21-22 फरवरी 2026 को होगी।
- होमियोपैथी चिकित्सक नियुक्ति की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि पांच से सात मार्च 2025 तक निर्धारित की है।
JPSC Revised Exam Calendar 2025-26

Read Also:-
- महिलाओं के खाते में पहुंचने लगे रु2500, मुख्यमंत्री ने दी दिवाली की सुभकामना
- झारखण्ड पत्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव फॉर्म करेक्शन विंडो खुलेगा जल्द
- जैक बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव अब इस नियम से होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
Important Links
| Exam Calendar | Download |
| Official Website | Click Here |
Related FAQ’s
JPSC Revised Exam 2025 Calendar Released Date?
18 October 2025
What is the Official Website of JPSC?
https://www.jpsc.gov.in
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल हमने आपको JPSC Revised Exam Calendar 2025-26 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद !!!