Jharkhand BEd Counselling 2025:झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा झारखंड के सरकारी एवं गैर-सरकारी बीएड कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम राउंड की काउंसलिंग आयोजन हेतु अधिकारिक सूचना जारी किया गया है। झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का द्वितीय राउंड की काउंसलिंग 15 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जा रही है। तो आईये जानते है इस काउंसलिंग में कौन-कौन से अभ्यर्थी भाग ले सकते है। Jharkhand BEd Counselling 2025 से सम्बंधित सूचना विस्तारपूर्वक निचे दिया गया है।
इस साक्षात्कार में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो प्रथम साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है।
अभ्यर्थियों को नामांकन के समय आवंटित सीट के अनुरूप प्रमाण पत्र अनुशंसित संस्थान में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। वांछित प्रमाण पत्रों के प्रारूप पर्षद के वेबसाईट पर उपलब्ध है।
वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम साक्षात्कार से नामांकित है तथा रिक्त बचे सीटों पर संस्थान परिवर्तन चाहते हैं, तो वे भी इन साक्षात्कारों में शामिल हो सकते हैं। यदि द्वितीय/तृतीय / चतुर्थ (अंतिम) ऑनलाईन साक्षात्कार में उन्हें सीट पुनर्भावंटित होता है तो उन्हें नये आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।
How to Apply
JCECEB Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
“Click Here for All Online Counseling 2025” पर क्लिक करें।
“Jharkhand B.Ed Admission 2025” पर क्लिक करें।
“New Registration” पर क्लिक करें।
“पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि” भरें।
“Login” बटन पर क्लिक करें।
कॉलेजों का चयन करें।
ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें।
“Final Submit” करने के बाद आवेदन पृष्ठ का प्रिंट आउट लें।