JET Exam 2025 Big Update: झारखण्ड पत्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव फॉर्म करेक्शन विंडो खुलेगा जल्द

JET Exam 2025 Big Update: झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने झारखंड पात्रता परीक्षा-2025 (Jharkhand Eligibility Test) को लेकर सभी अभ्यर्थिओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जैसा की आप सभी को मालूम है की झारखण्ड में झारखण्ड पात्रता परीक्षा का आयोजन 17 वर्षों बाद की जा रही है, पत्रता परीक्षा का आयोजन के लिए JPSC ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस परीक्षा का आयोजन के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने के लिए केवल तीन शहरों का विकल्प दिया गया था परन्तु अब आयोग ने इसमें बदलाव करते हुए कुल पांच शहरों का चयन का विकल्प दे दिया है जिससे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए सहूलियत होगी, अब छात्र पांचो विकल्प में से अपनी पसंद की शहरों का चयन कर सकते है, इसके साथ ही आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए फॉर्म करेक्शन का विंडों ओपन करने वाली है जिसके लिए आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गयी है।

Jharkhand Eligibility Test Exam 2025: Overview

Exam NameJharkhand Eligibility Test (JET-2025)
AuthorityJharkhand Public Service Commission (JPSC)
StateJharkhand
Eligibility CriteriaMaster Degree
Application ModeOnline
Apply Start Date16 September 2025
Apply Last Date30 October 2025
Official Websitehttps://www.jpsc.gov.in/
JET Exam 2025 Big Update
JET Exam 2025 Big Update

JET Exam 2025 Big Update

Jharkhand Public Service Commission (JPSC) द्वारा झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा राज्य के कुल 5 शहरों में आयोजित होगी, पूर्व में आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन के लिए केवल 3 शहरों (रांची, जमशेदपुर और बोकारो) का चयन किया था इन्ही तीनों शहरों में से छात्रों को आरोही कर्म में विकल्प का चयन करना था लेकिन अब आयोग ने छात्रों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए कुल पांच शहरों का विकल्प दिया है परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने से दूर-दराज के अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी।। इनमें रांची, जमशेदपुर, बोकारो के अलावा धनबाद और देवघर को भी सम्मिलित किया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए जल्द खुलेगा करेक्शन विंडों

झारखंड पात्रता परीक्षा-2025 के आयोजन को लेकर झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक सूचना जारी करते हुए फॉर्म करेक्शन की तिथि की भी घोषणा कर दी है, जारी सूचना के अनुसार जो अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी परीक्षा केंद्र के चयन में बदलाव करने का मौका मिलेगा इसके साथ ही वो अपने फॉर्म में हुई त्रुटियों को भी करेक्शन कर सकते है जिसके लिए 1 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक करेक्शन विंडों खुला रहेगा।

Jharkhand Eligibility Test (JET-2025) Exam Center List

  1. Ranchi
  2. Jamshedpur
  3. Bokaro
  4. Dhanbad
  5. Deoghar

Important Date

ActivityDate
Online Registration Start Date16 September 2025
Online Registration Last Date30 October 2025, 11:45 PM
Fee Payment Last Date30 October 2025, 05:00 PM
Form Correction Start Date01-08 November 2025, 05:00 PM
Exam DateAnnounced Soon

Read Also:-

Important Links

Online ApplyClick Herenewicon
Correction NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Related FAQ’s

Jharkhand Eligibility Test (JET) 2025 Online Apply Last Date?

30 October 2025

Jharkhand Eligibility Test (JET) 2025 Total Exam Center City?

05

Jharkhand Eligibility Test (JET) Form Correction Date 2025?

01-08 November 2025

Leave a Comment