Ranchi Home Guard Physical Date 2025 | राँची जिला में होमगार्ड की 1614 पदों पर भर्ती के लिए दौड़ शुरू

Ranchi Home guard Physical Date 2025: झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, राँची अन्तर्गत विज्ञापन सं0-01/2025 के तहत् ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षकों (होमगार्ड) के कुल 1156 पदों पर नियुक्ति हेतु शारीरिक जाँच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों के योग्य अभ्यर्थीयों का शारीरिक जाँच 13 अक्टूबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक जैप-01, डोरण्डा, राँची के मैदान में आयोजित होगा जिसके लिए जिला की ओर से सभी प्रखण्डों का अलग-अलग तिथि जारी की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi Home Guard Vacancy 2025 – Overview

Vacancy NameJharkhand Home Guard Vacancy 2025
Department NameJharkhand Home Guard Corps, Ranchi
Post NameHome Guard
Total Vacancies1614
Job LocationRanchi, Jharkhand
Application ModeOnline
Apply Start Date09 July 2025
Apply Last Date16 July 2025
Ranchi Home Guard Physical Date 202513.10.2025 to 04.12.2025
Official Websitehttps://ranchi.nic.in
Ranchi Home guard Physical Date 2025
Ranchi Home guard Physical Date 2025

Ranchi Home Guard Vacancy Post Details

ग्रामीण गृह रक्षक हेतु पदों की संख्यां

ग्रामीण प्रखण्ड का नामपुरुषमहिलाकुल रिक्त
कांके383775
रातु171734
चान्हो222244
माण्डर191938
लापूँग191938
बुढ़मु383775
बेड़ो111021
नामकुम414182
अनगड़ा474693
सिल्ली444488
खलारी5555110
नगड़ी5555110
इटकी5453107
राहे262652
बुण्डु424284
सोनाहातु444488
तमाड़393978
ओरमाँझी302959
कुल पद6416351276

शहरी गृह रक्षक हेतु पदों की संख्यां

शहरी प्रखण्ड का नामपुरुषमहिलाकुल रिक्त
शहरी169169338

Physical Standard Details

CategoryHeight (Cm)Chest (Cm)
General/EWS/OBC16279
ST/SC15776
All Female148N/A

Ranchi Home Guard Physical Date 2025

Ranchi Home Guard Physical Test Date
Ranchi Home Guard Physical Test Date

Required Documents for Physical Test

  1. पावती रसीद (Acknowledgement Slip)
  2. आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
  3. पासपोर्ट साइज का फोटो

How to Download Admit Card for Ranchi Home Guard Physical Test

रांची जिला अंतर्गत होमगार्ड की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक जाँच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के लिए अलग से प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) जारी नहीं किया जायेगा। अतः सभी अभ्यर्थी अपने-अपने तिथि व समय पर पावती रसीद (Acknowledgement Slip) के साथ पहचान हेतु पहचान-पत्र यथा-आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाइसेंस/पासपोर्ट में से काई एक मूल प्रति के साथ जैप-01, डोरण्डा, राँची के मैदान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Selection Process

गृह विभाग झारखण्ड सरकार, राँची की अधिसूचना संख्या-5442, दिनांक-20.10. 2014 के आलोक में चयन समिति द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत निम्नलिखित जाँच परीक्षा ली जायेगी:-

(1) शारीरिक जाँच परीक्षा:- इसके अन्तर्गत 01 मील की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पूट सम्मिलित होगा, जिसमें अंक निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

ग्रामीण गृह रक्षक तथा गैर-तकनीकी शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए

जाँचपुरुषमहिला
दौड़ (01 मील)5 मिनट या पहले – 20 अंक
5 मिनट से 6 मिनट तक – 10 अंक
6 मिनट से अधिक – अयोग्य
8 मिनट या पहले – 20 अंक
8 मिनट से 10 मिनट तक – 10 अंक
– 10 मिनट से अधिक – अयोग्य
ऊँची कूद(क) न्यूनतम 4 फीट – 5 अंक
(ख) 4′ – 4’3″ – 6 अंक
(ग) 4’3″ – 4’6″ – 7 अंक
(घ) 4’6″ – 4’9″ – 8 अंक
(ङ) 4’9″ – 5′ – 9 अंक
(च) 5′ से अधिक – 10 अंक
(क) न्यूनतम 3 फीट – 5 अंक
(ख) 3′ – 3’3″ – 6 अंक
(ग) 3’3″ – 3’6″ – 7 अंक
(घ) 3’6″ – 3’9″ – 8 अंक
(ङ) 3’9″ – 4′ – 9 अंक
(च) 4′ से अधिक – 10 अंक
लम्बी कूद(क) न्यूनतम 12 फीट – 5 अंक
(ख) 12′ – 13′ – 6 अंक
(ग) 13′ – 14′ – 7 अंक
(घ) 14′ – 15′ – 8 अंक
(ङ) 15′ – 16′ – 9 अंक
(च) 16′ से अधिक – 10 अंक
(क) न्यूनतम 9 फीट – 5 अंक
(ख) 9′ – 10′ – 6 अंक
(ग) 10′ – 11′ – 7 अंक
(घ) 11′ – 12′ – 8 अंक
(ङ) 12′ – 13′ – 9 अंक
(च) 13′ से अधिक – 10 अंक
शॉट पुट16 पाउंड – न्यूनतम 16 फीट10 पाउंड – न्यूनतम 10 फीट

तकनीकी दक्ष शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए

जांचपुरुषमहिला
दौड़ (1 मील)6 मिनट या पहले – 20 अंक
6 मिनट से 8 मिनट तक – 10 अंक
8 मिनट से अधिक – अयोग्य
8 मिनट या पहले – 20 अंक
8 मिनट से 12 मिनट तक – 10 अंक
12 मिनट से अधिक – अयोग्य
ऊँची कूद(क) न्यूनतम 3.5 फीट – 5 अंक
(ख) 4 फीट और अधिक – 10 अंक
(क) न्यूनतम 2.5 फीट – 5 अंक
(ख) 3 फीट और अधिक – 10 अंक
लम्बी कूद(क) न्यूनतम 9 फीट – 5 अंक
(ख) 10 फीट और अधिक – 10 अंक
(क) न्यूनतम 6 फीट – 5 अंक
(ख) 7 फीट और अधिक – 10 अंक
शॉट पुट16 पाउंड – न्यूनतम 12 फीट10 पाउंड – न्यूनतम 8 फीट

(2) हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा:- शारीरिक जाँच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को हिन्दी लेखन क्षमताकी परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए 7वीं कक्षा तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं कक्षा के स्तरानुसार लेखन क्षमता की जाँच की जायेगी। यह क्वालिफाईंग होगा, पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

(3) तकनिकी दक्षता परीक्षा (सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए):- शारीरिक जाँच परीक्षा एवं हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जायेगी, जो क्वालिफाइंग होगा, पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

(4) मेघा सूचि:- सभी जाँच परीक्षा की समाप्ति के बाद उपर्युक्त अधिसूचना में दिये गये प्रावधान के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी, जिसके आलोक में रिक्ति के विरूद्ध चयन किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय जाँच तथा पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के पश्चात् उसे अनुकूल पाये जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, राँची के आदेशोपरांत गृह रक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें गृह रक्षक के रूप में नामांकन कर प्रावधान अनुसार नामांकन प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा।

Read Also:-Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025 Notification Announced for 1733 Post, Apply Online

Important Links

Physical Test NoticeDownload
Official WebsiteClick Here

Related FAQ’s

Ranchi Home Guard Physical Date 2025?

13.10.2025 to 04.12.2025

Ranchi Home Guard Physical Test Venue?

JAP-01 Doranda Ranchi, Jharkhand

Ranchi Home Guard Physical Test Running in kilometer ?

1.6 KM

Leave a Comment